लिंग्याज विश्वविद्यालय ने मनाया दीक्षांत समारोह

फरीदाबाद, 4 अक्टूबर। तकनीकी शिक्षण संस्थान लिंग्याज विद्यापीठ का आठवां दीक्षांत समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर कुल 687 उपाधियां छात्रों को प्रदान की गईं। सर्वाधिक बी.टेक व एम.टेक की 262 उपाधियां वितरित की गईं। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विश्वविद्यालयों के राष्ट्रीय एक्रीडेशन बोर्ड के चेयरमैन प्रो. के.के. अग्रवाल थे, जिन्होंने चांसलर गोल्ड मेडल एवं हरिशंकर अवार्ड छात्र टेडिपल्ली महेश, प्रियंका एवं महक बतरा को भेंट किए। 19 अवार्ड कुलपति डॉ. डी.एन. राव ने भेंट किए। अन्य उपाधियों में बी.आर्च, एम.आर्च, वीसीएमसी, बीबीएएम, बीए, बीएड, एमएड, बीएससी, एमएससी एवं बी.फार्मेसी के छात्रों को वितरित किए गए। समारोह में उपस्थित अन्य अतिथियों में मुख्य अतिथि के अलावा कुलाधिपति डॉ. पिचेश्वर गड्डे, कुलपति डॉ. डी.एन. राव, प्रो. चांसलर डा. आर.के. चौहान, पूर्व चांसलर डा. जे.पी. गुप्ता एवं विद्यापीठ के रजिस्ट्रार प्रेम कुमार सलवान उपस्थित थे। 

प्रो. अग्रवाल ने अपने सम्बोधन में अवार्ड के महत्व को समझाते हुए छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। वहीं कुलपति डा. डी.एन. राव ने विद्यापीठ के शिक्षा क्षेत्र के बारे में श्रोताओं को जानकारी दी। अंत में विद्यापीठ के रजिस्ट्रार प्रेम कुमार सलवान ने अपना समापन भाषण देकर राष्ट्रीय गान के साथ समारोह समाप्त किया। उपाधि प्राप्त करने वाले छात्र समारोह के बाद भी प्रसन्नता से परिपूर्ण होकर नाचते-गाते रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!