लुमिनस सुपर सिंगर प्रतियोगिता के लिए हुए ऑडियंस
फरीदाबाद, 23 अक्टूबर। गत दिवस यहां एनएच 3 में लुमिनस सुपर सिंगर प्रतियोगिता के लिए जिला स्तरीय ऑडियंस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में दर्जनभर प्रतिभागियों ने भाग लिया। श्रोताओं व जजों ने बेहतरीन प्रदर्शन पर तालियां बजाकर प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाया। इस मौके पर लुमिनस के अधिकृत विक्रेता सचिन शर्मा ने बताया कि इन प्रतिभागियों में से राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं के लिए चयन किया जाएगा। राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता को प्रसिद्ध पाश्र्व गायक आदित्य नारायण होस्ट करेंगे। सचिन शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता का मकसद अलग-अलग आयु वर्ग के लोगों में छुपी गायन की प्रतिभा को निखारकर सभी के सामने लाने का है। इस मौके पर योगेश अग्रवाल, अरसद खान, राकेश कुमार, अम्बुज एस.बी. सिंह, कुलदीप गोयल, रफीक अली, राजेश कुमार, अजीत सिंह, राज कुमार व अजय यादव आदि डीलर विशेष रूप से उपस्थित रहे।