विजन फॉर फरीदाबाद मिशन द्वारा 52 सप्ताह-52 भोजन वितरण के तहत खीर वितरित की

फरीदाबाद : विजन फॉर फरीदाबाद मिशन के संस्थापक एवं मानवाधिकार और सामाजिक न्याय समिति के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हिमान्शु सेठी द्वारा शहर के विभिन्न स्थानों पर 52 सप्ताह-52 भोजन वितरण कार्यक्रम का आयोजन एन.एच.पांच स्थित मूंगफली चौक पर किया गया। इस अवसर पर खीर व ठण्डे पानी की छबील लगाई गई।
श्री सेठी ने बताया कि अब तक उन्होंने एक माह के दौरान पांच स्थानों पर गरीबों, जरूरतमंदों के लिए भोजन वितरण किया गया। श्री सेठी ने बताया कि आगामी सप्ताह में फरीदाबाद रेलवे स्टेशन पर गर्मी के मौसम को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए ठण्डे पानी की छबील लगाई जाएगी तथा प्लेटफार्म पर यात्रियोंको भोजन वितरण किया जाएगा। इसके अलावा एन.एच.पांच स्थित शौचालयों की सफाई के लिए अभियान चलाया जाएगा।
इस अवसर पर हिमांशु सेठी के अलावा संजय जुनेजा, हरप्रीत सिंह खालसा, प्रियंका सेठी, सागर जुनेजा, तरुण जुनेजा, अंशुल, जय प्रकाश शर्मा, गुरमीत सिंह ढींगड़ा, दीनानाथ भाटिया, दीपक वोहरा, चिरंजीव शर्मा, गुरदीप बग्गा, बिट्टू बग्गा, कुलदीप सिंह, केवल किशन शर्मा, गुरदीप सिंह, दीपक अरोड़ा, शाम लाल, विनय खत्री, रानू कोचर, रंजन छाबड़ा आदि उपस्थित थे।