शाह ने गुजरात में बस दुर्घटना पर दुख जताया
नयी दिल्ली ! केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुजरात में बस दुर्घटना में 21 लोगों की मौत पर गहरा दुख प्रकट किया । शाह ने गुजरात सरकार के अधिकारियों और बनासकांठा में जिला प्रशासन से बातचीत की और घटना के बारे में उनसे जानकारी ली । उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘गुजरात के बनासकांठा में त्रासद बस हादसे के कारण लोगों की मौतें हुईं। राज्य और स्थानीय अधिकारियों से बातचीत की। जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए वे हरसंभव मदद कर रहे हैं । मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना है।’’ गुजरात के बनासकांठा में सोमवार को एक निजी लग्जरी बस के पलटने से 21 लोगों की मौत हो गई और 50 अन्य घायल हो गए।