श्री धर्मिक लीला कमेटी के मंच पर रावण का वध हुआ
फरीदाबाद। श्री धार्मिक लीला कमेटी 5 नंबर एम ब्लाक की रामलीला में रावण के वध के साथ इस वर्ष की रामलीला का समापन हुआ। निर्देशक हरीश चन्द्र आज़ाद ने बताया कि रावण का पुतला जलाने के साथ इस वर्ष की रामलीला समाप्त हो गई। निर्देशक ने बताया कि सबसे पहले रावण अहिरावण को बताता है कि एक-एक करके लंका के सारे योद्वा मारे गऐ हैं और अहिरावण को युद्व के लिये भेजता है। अहिरावण को किरदार निभा रहे रिंक्कू दिवान ने अपनी कला को लौहा मनवाया औश्र अपनी भारी भरकम आवाज़ से दर्शकों की तालियां बटोरी।
अंत में रावण स्वमं युद्व के मैदान में जाते हैं और एक भयंकर युद्व होता है। रावण का डायलाग सिर पर सिर कट-कट गिरेगें, लाश होगी लाश पर, रक्त के नाले भयेंगें, देखना आकाश पर, दर्शकों की तालियां बटोरता है, तो राम के डायलाग पापीयों का पामल में झूलना अच्छा नहीं, पाप की टेहनी का फलना फूलना अच्छ नहीं, के साथ रावण का वध कर देते हैं। अंत में स्वमं रावण लक्ष्मन को उपदेश देते हैं कि पाप का अंत निश्चित है।