सडक दुर्घटना में पांच की मौत !
गोपेश्वर ! उत्तराखंड के चमोली जिले में पोखरी नगर के समीप एक कार के खाई में गिर जाने से दो महिलाओं समेत पांच व्यक्तियों की मौत हो गयी । चमोली के जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी ने बताया कि पोखरी के समीप कर्णप्रयाग कुजासू मोटर मार्ग पर देर शाम करीब साढे सात बजे कार अचानक अनियंत्रित होकर 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी जिससे उसमें सवार सभी पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस और प्रशासन के बचाव दल मौके पर पहुंच गये हैं। दुर्घटना के कारणों का अभी पता नहीं चला है। सभी मृतक चमोली जिले के कुजासू गांव के रहने वाले थे ।