सड़क दुर्घटना में दो कांवड़ियों की मौत
मुजफ्फरनगर, 18 जुलाई : मुजफ्फरनगर थाना क्षेत्र में तड़के एक मिनी ट्रक की चपेट में आने से दो कांवड़ियों की मौत हो गयी।
थाना प्रभारी (एसएचओ) आशुतोष कुमार ने बताया, ‘दिल्ली-हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर रामपुर चौराहे के पास तेज रफ्तार मिनी ट्रक ने एक बाइक को टक्कर मार दी, जिससे उस पर सवार फरीदाबाद निवासी सौरभ (40) और योगेश (30) की मौत हो गयी। दोनों गंगा जल लाने के लिए हरिद्वार जा रहे थे।’’
शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं।
पुलिस ने मिनी ट्रक के अज्ञात चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है, जो वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मिनी ट्रक को कब्जे में ले लिया है।