सड़क हादसे में बच्चे की मौत !
नोएडा, 7 अक्तूबर । शहर में रविवार की रात हुए एक सड़क हादसे में 12 वर्षीय एक बच्चे की मौत हो गई। थाना सेक्टर 20 के प्रभारी निरीक्षक ने सोमवार को बताया कि सेक्टर 16 स्थित जेजे कॉलोनी में रहने वाली एक महिला मुन्नी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट में मुन्नी ने कहा है कि उसका 12 वर्षीय बेटा साजिद बीती रात को सेक्टर 14 के पास से गुजर रहा था। तभी एक अज्ञात ट्रैक्टर चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए उसे टक्कर मार दी। गंभीर हालत में बच्चे को नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उसकी बिगड़ती हालत को देखते हुए उसे दिल्ली के अस्पताल में रेफर किया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि अस्पताल में उपचार के दौरान देर रात को बच्चे की मौत हो गई । उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने आरोपी ट्रैक्टर चालक को गिरफ्तार कर लिया है।