सर्वजातीय परिचय सम्मेलन मेें 107 जोड़े शादी के लिए तय हुए

फरीदाबाद। महाराजा अग्रसेन विवाह समिति का 20 वां सर्वजातीय दो दिवसीय परिचय सम्मेलन अग्रसेन भवन सेक्टर-19 में धूमधाम से किया गया। प्रधान ब्रह्म प्रकाश गोयल ने बताया कि दूसरे दिन एनसीआर से करीब 980 युवक-युवतियों ने रजिस्ट्रेशन कराया। जिसमें डॉक्टर, इंजीनियर, टीचर, व्यापारी व नौकरी करने वाले युवक-युवतियों का परिचय कराया गया और दूसरे दिन 49 जोड़ों ने आपस में विवाह करने की सहमति जताई। वहीं सम्मेलन में विधवा, विकलांग, बेसहारा आदि युवक-युवतियों ने अपना परिचय देकर अपने जीवनसाथी को चुनने की गुजारिश की। वहीं बीते कल (19 अक्टूबर) को 58 जोड़े बनें थे। अब तक कुल 107 जोड़े बने है। जिनका सामूहिक विवाह 15 नवम्बर को समिति द्वारा सैक्टर-16 के दशहरा मैदान में किया जाएगा। मंच संचालन युगल मित्तल व महासचिव संजीव कुशवाहा ने किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मनमोहन गर्ग व एम.सी. गुप्ता मौजूद थे। जबकि समारोह अध्यक्ष के रूप में आईडी महाजन, स्वागत अध्यक्ष संत गोपाल गुप्ता व विशिष्ट अतिथि के रूप में वेदप्रकाश बंसल, अरूण मिश्रा व प्रदीप गुप्ता मौजूद थे।

प्रधान ब्रह्मप्रकाश गोयल, कोषाध्यक्ष मनोहर लाल सिंघल, महासचिव संजीव कुशवाहा, वरिष्ठ उपप्रधान युगल मित्तल, तेजपाल गर्ग, प्रचार सचिव मनीष शर्मा, पवन गर्ग, बलराज गुप्ता, केदारनाथ अग्रवाल, विजय बंसल बीसरू, बालकिशन मंगला, शिवकुमार मंगला, अर्चना आदि सभी पदाधिकारियों ने आये हुए अतिथियों का फूल-मालाओं व स्मृति चिन्ह देकर स्वागत एवं धन्यवाद किया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!