सर्वजातीय सामूहिक विवाह बंधन में बंधेंगे लगभग 85 जोड़े

फरीदाबाद 1 नवम्बर। महाराज अग्रसेन विवाह समिति फरीदाबाद द्वारा 20वें सर्वजातीय सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन 15 नवम्बर 2019 को फरीदाबाद के सेक्टर-16ए स्थित दशहरा मैदान में किया जा रहा है। सर्वजातीय सामूहिक विवाह समारोह में समाज के सभी वर्गों के बढ़ते हुये विश्वास की पहचान है कि समारोह में शामिल होने वाले जोड़ों की संख्या 75 से बढक़र 80 हो चुकी है और 85 को भी पार करने की प्रबल सम्भावना है। इस आयोजन में न केवल विवाह आदि आयोजन कराया जाता है, बल्कि नवविवाहित जोड़ों को परिवार चलाने के लिए जरूरत की हर चीज सुईं से लेकर डबल बेड, टीवी, बर्तन आदि भी भेंट किए जाते है।

वहीं समिति पिछले 18 वर्षों में 1300 से भी अधिक कन्याओं का सफलतापूर्वक विवाह सम्पन्न करवा चुकी है। समिति इस विश्वास के आगे बहुत विनम्रतापूर्वक नतमस्तक एवं गौरवान्वित अनुभव करती है। इस विवाह समारोह में अनाथ, विधवा, विधुर, दिव्यांग, तलाकशुदा, अशिक्षित, आर्थिक रुप से कमज़ोर एवं सभी समाजों के वंचित वर्ग के परिवारों की विवाह योग्य कन्याओं के लिये यह महान पुण्य का कार्य किया जाता है। समिति के प्रधान ब्रह्म प्रकाश गोयल ने कहा सभी दानदाताओं से अनुरोध है कि यज्ञ में अपने परिवार एवं संस्था की तरफ़ से आर्थिक सहयोग, कन्याओं के लिये घर-गृहस्थी का कोई भी नया सामान एवं सामूहिक शादी में पधारने वाले लगभग 20000 मेहमानों के लिये भोजन व्यवस्था में काम आने वाली कोई भी राशन सामग्री प्रदान करके समिति को आशीर्वाद एवं सहयोग प्रदान करें।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!