सिंगला परिवार ने कांग्रेस का दामन छोड़ बीजेपी को गले लगाया!

फरीदाबाद 11 सितम्बर। सेक्टर 16 सागर सिनेमा स्थित बीजेपी कार्यालय में युवा मोर्चा के ‘प्रथम वोटर रथ यात्रा’ को उद्योग मंत्री विपुल गोयल और भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष मनीष यादव और जिला अध्यक्ष जीतेंद्र सिंह जित्ते ने रथ को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। यह रथ फरीदाबाद विधानसभा के प्रत्येक मंडलों में हर बूथ और हर वार्ड में घूमेगा। इसके अलावा कॉलेज, खेल के मौदान और सार्वजनिक जगहों पर भी रथ के माध्यम से 18 साल से 23 साल के मतदाताओं से संपर्क कर उनसे अपील की जाएगी कि वो बीजेपी के पक्ष में मतदान करें।

इस अवसर पर फरीदाबाद के कांग्रेस नेता करण सिंगला और पंकज सिगला के साथ युवा कांग्रेस नेता अमित बंसल को उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने भाजपा की सदस्याता दिलाकर भाजपा परिवार में शामिल किया। श्री गोयल ने कहा कि ये भाजपा की नीतियों और सुशासन का नतीजा है कि आज भाई करण सिंगला और पंकज सिंगला के साथ अमित बंसल ने कांग्रेस को छोडक़र भाजपा पर आस्था जताते हुए दुनिया के सबसे बड़े संगठन में शामिल हुए है। इस मौके पर करण सिंगला ने कहा कि मैं हरियाणा में उद्योगमंत्री की कार्यसैली और बीजेपी की नीतियों से प्रभावित होकर ये वादा करता हूं कि जब तक मेरे शरीर के अंदर खून का एक भी कतरा रहेगा तब तक मैं बीजेपी के लिए तन, मन और धन से समर्पित रहूगा।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!