स्त्री शक्ति पहल समिति का समाज के लिए योगदान भुलाया नहीं जा सकता है : सुनील गुलाटी
फरीदाबाद : स्त्री शक्ति पहल समिति संस्था के आईएमटी पर स्थित महिला प्रशिक्षण केंद्र पर फरीदाबाद के प्रमुख उद्योगपति सुनील गुलाटी अध्यक्ष गुलाटी स्टील फेब्रिकेशन और पूर्व अध्यक्ष फरीदाबाद इंडस्ट्री एसोसिएशन के द्वारा पौधारोपण के साथ कार्यक्रम शुरू किया गया। वहीं प्रशिक्षण ले रही अनेक गांव की महिलाओं के द्वारा फूल-मालाओं से स्वागत किया गया।
इस अवसर पर वरिष्ठ उद्योगपति सुनील गुलाटी ने नरियाला गांव की 5 लड़कियों को शिक्षा पूरी करने के लिए मदद का भरोसा दिया। श्री गुलाटी ने कहा कि स्त्री शक्ति पहल समिति संस्था फरीदाबाद इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के साथ मिलकर और जमनालाल बजाज फाउंडेशन के सहयोग से फरीदाबाद शहर के गरीब मजदूर तबके की बहन बेटियों और बच्चों को शिक्षा के साथ उनके स्वास्थ्य और रोजगार परक कार्यक्रम संचालित कर रही है और हजारों लड़कियों और महिलाओं, बच्चों को अपने कार्यक्रमों के माध्यम से संस्था सशक्त बना चुकी है। स्त्री शक्ति पहल समिति संस्था के समाज के लिए किए गए इस नेक कार्य को कभी भुलाया नहीं जा सकता है।
इसी के साथ उन्होंने अन्य औद्योगिक इकाइयों से भी स्त्री शक्ति पहल समिति संस्था को मदद देने की अपील की ताकि संस्था समाज में जरूरतमंद लोगों को शिक्षा रोजगार और स्वास्थ्य की सहूलियत दे सके इस अवसर पर स्त्री शक्ति पहल समिति संस्था की अध्यक्षा श्रीमती पूनम सिनसिनवार ने श्री सुनील गुलाटी जी का बुके देकर स्वागत किया और उन्होंने संस्था को समय समय पर मदद देने के लिए श्री सुनील गुलाटी जी का धन्यवाद किया इस अवसर पर प्रमुख रूप से मीनाक्षी शर्मा ,बिरजू ठेकेदार, काजल , योगिता ,मदन गोपाल उपस्थित थे