13 सितंबर से छत्तीसगढ़ में शुरू होगी सेट्रल जोन नेशनल नेटबॉल चैंपियनशिप

नोएडा । सेट्रल जोन नेशनल नेटबॉल चैंपियनशिप (महिला/पुरुष) 13 सितंबर से 15 सितंबर तक छत्तीसगढ़ के दुर्ग, भिलाई में आयोजित की जाएगी। इसकी जानकारी नेटबॉल स्पोट्स एसोसिएशन के महासचिव शिंलाकुर ने दी। उन्होंने बताया कि इंग्लिश मिडियम मिडल स्कूल सेक्टर- 6 दुर्ग, भिलाई में चैंपियनशिप का आयोजित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश की महिलाएं और पुरुषों की टीमें हिस्सा लेंगी। शिलांकुर ने बताया कि इसके लिए उत्तर प्रदेश टीम का ट्रायल छह सितंबर को महामाया स्पोट्स स्टेडियम में शाम दो बजे से छह बजे तक चलेगा। चैंपियनशिप के लिए खिलाड़ियों का चयन भी छह सितंबर को ही होगा।
.jpg)
बता दें कि नेटबॉल स्पोर्ट्स एसोसिएशन के तत्वाधान में प्रथम जिला स्तरीय अंडर-19 बालक-बालिका नेटबॉल चैंपियनशिप का आयोजन तिगरी गोल चक्कर स्थित विशाल इंटरनेशनल स्कूल ग्रेटर नोएडा में 29 अगस्त को किया गया था।