22 सफाई कर्मचारी गैर हाजिर मिले
फरीदाबाद, 18 जून। निगमायुक्त ए. मोना श्रीनिवास के आदेशानुसार नगर निगम अतिरिक्त आयुक्त स्वप्निल आर0 पाटील ने वार्ड-2 व 7 तथा संयुक्त आयुक्त जितेन्द्र गर्ग ने वार्ड-3 व वार्ड-5 के अलावा अतिरिक्त आयुक्त गौरव अंतिल ने वार्ड-15 व वार्ड-17 तथा तिगांव संयुक्त आयुक्त श्रीमति दवजा ने वार्ड-11 व वार्ड-12 और नगर निगम फरीदाबाद संयुक्त आयुक्त सुमित कुमार ने वार्ड-31 और वार्ड-32 तथा गजेन्द्र सिंह हैडर्क्वाटर ने वार्ड-29, वार्ड-30 में फील्ड में जाकर सफाई कार्य का जायजा लिया और सुबह 5 बजे से सुबह 9 बजे तक सफाई कर्मचारियों की हाजिरी को भी चैक किया जिसमें 22 सफाई कर्मचारी गैर हाजिर मिले।
निगमायुक्त के आदेशानुसार इन 22 गैर हाजिर मिले सफाई कर्मचारियों की एक दिन की तनख्वाह काटने के आदेश दिए गए। निगमायुक्त ने कहा कि सभी वार्डों मंे लगे सफाई कर्मचारी अपना काम ईमानदारीपूर्वक करें और प्रतिदिन हाजिरी रजिस्टर में हाजिरी लगाए नही ंतो उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी। सफाई कार्य और हाजिरी रजिस्टर चैक करने का कार्य प्रतिदिन जारी रहेगा। निगमायुक्त ने सभी अधिकारियों को आदेश दिए कि वह प्रतिदिन फील्ड में जाकर सफाई कर्मचारियों की हाजिरी और सफाई का कार्य चैक कर रिपोर्ट सीएमसी कार्यालय में भिजवाना सुनिश्चित करेंगे।