शिवमती धर्मार्थ चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा लगाए गए स्वास्थ्य शिविर में 245 महिलाओं ने जांच करवाई
फरीदाबाद : शिवमती धर्मार्थ चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा एसी नगर स्थित सामुदायिक भवन में महिलाओं के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में आसपास के 245 महिला ने अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई। वहीं इस मौके पर विशेष रूप से नवदीप सेवा समिति ट्रस्ट के संस्थापक यशपाल शर्मा मौजूद रहे।
इस अवसर पर ट्रस्ट की प्रैसीडेंट श्रीमती विंध्या गुप्ता ने बताया कि इस भागदौड़ भरी जिन्दगी में महिलाओं को सुबह उठने से लेकर शाम को सोने तक कई घरेलू व अन्य कार्य करने होते है। जिस वजह से वह अपने स्वास्थ्य पर कोई ध्यान नहीं देते है। इसी को देखते हुए शिवमती धर्मार्थ चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आज खासकर महिला के लिए लगाया गया था। जिसमें महिला रोगों की जांच के अलावा उनके हीमोग्लोबिन, बीपी, शुगर व अन्य खून की जांच की गई।
नवदीप सेवा समिति ट्रस्ट के संस्थापक यशपाल शर्मा ने कहा कि महिला शक्ति से गुजारिश की है कि वह ऐसे शिविरों में आकर अपने स्वास्थ्य की जांच निशुल्क करवाएं, ताकि तन स्वस्थ और मन स्वस्थ रहेगा।
इस अवसर पर कार्यकारी सदस्य अनिल गुप्ता, सुनील सिवाच, सुनीता, अनीशा, हर्षदीप, वंदना, मोनिका सहित अन्य लोग मौजूद रहे।