90 विधानसभा सीटों पर 1168 उम्मीदवारों के बीच मुकाबला होगा !
चंडीगढ़ ! हरियाणा विधानसभा में पहुंचने के लिए 90 विधानसभा सीटों पर 1168 उम्मीदवारों के बीच मुकाबला होगा। नाम वापसी के बाद चुनाव मैदान में ये उम्मीदवार शेष रह गए हैं। चुनाव आयोग ने सभी उम्मीदवारों को चुनाव चिह्न अलॉट कर दिए हैं। कुल 1846 उम्मीदवारों ने पर्चे दाखिल किए थे। सभी सीटों के लिए 21 अक्तूबर को मतदान होगा व 24 को चुनाव परिणाम आएगा। हरियाणा के संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. इंद्रजीत ने बताया कि जिला अंबाला में कुल 36, जिला झज्जर में कुल 58, जिला कैथल में 57, जिला कुरुक्षेत्र में कुल 44, जिला सिरसा में कुल 66, जिला हिसार में 118, जिला यमुनानगर में 46, जिला महेंद्रगढ़ में 45, जिला चरखी दादरी में कुल 27, जिला रेवाड़ी में कुल 41, जिला जींद में 63, जिला पंचकूला में 24, जिला फतेहाबाद में 50, जिला रोहतक में 58, जिला पानीपत में 40, जिला मेवात में 35, जिला सोनीपत में 72, जिला फरीदाबाद में 69, जिला भिवानी में 71, जिला करनाल में 59, जिला गुरुग्राम में 54, जिला पलवल में 35 उम्मीदवार चुनावी मैदान में रह गए हैं।