900 लीटर मिलावटी घी बरामद !

चंडीगढ़, 7 अक्टूबर ! पंजाब के मनसा में रविवार को करीब 900 लीटर मिलावटी घी को जब्त किया गया। अधिकारियों ने रविवार को इसकी जानकारी दी । पंजाब के खाद्य एवं औषधि प्रशासन के आयुक्त के एस पन्नू ने बताया कि कथित रूप से 13 ब्रांडों के नाम पर मिलावटी घी बेचने वालों में कथित रूप से एक निर्माता शामिल था। एक खाद्य सुरक्षा टीम ने जांच के दौरान मिलावटी उत्पाद के 13 बक्से बरामद किए। टीम ने बरामद किये गए घी के नमूनों को जांच के लिए प्रयोगशाला में भेजा है।