सूरजकुंड मेला ग्राऊंड में अफगानिस्तान का ऑनवस स्टोन मोह रहा सबका मन

सूरजकुंड (फरीदाबाद), 09 फरवरी। सूरजकुंड में चल रहे 37 वें अंरतराष्ट्रïीय शिल्प मेला में अफगानिस्तान से आए खादमत गु्रप द्वारा ऑनवस स्टोन से तैयार किए गए घरेलू सजावट की वस्तुएं सबका मन मोह रही हैं। ऑनवस स्टोन से तैयार इन वस्तुओं की खास बात यह है कि इनमें किसी प्रकार का जोड़ नहीं है और एक ही पत्थर से तैयार होती हैं।

खादमत गु्रप से मेले में स्टाल पर आए प्रतिनिधि ने बताया कि अफगानिस्तान के ऑनवस स्टोंन से तैयार यह वस्तुंए कभी खराब नहीं होती और इनका रंग भी हमेशा चमकता रहता है। पत्थर में चमक होने के कारण इसका कलर नेचुरल रहता है। उन्होंने बताया कि उनकी स्टाल पर ऑनवस स्टोन से तैयार फाऊंटेन, पेजी स्टर, फूल दान, लैंप, जहाज और अनेक प्रकार के पशु-पक्षिओं की मूर्तियां इत्यादि घरेलू सजावट का सामान खरीद सकते हैं।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!