स्वीप एक्टिविटी के अंतर्गत वोट बनवाने के लिए जेआरसी द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई

फरीदाबाद (मनीष शर्मा) : उपायुक्त एवम मुख्य निर्वाचन अधिकारी फरीदाबाद विक्रम यादव के निर्देशानुसार नए वोटर्स का रजिस्ट्रेशन प्राथमिकता से करने हेतु गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल सराय ख्वाजा फरीदाबाद में ए ई आर ओ एवम प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा की अध्यक्षता में जूनियर रेडक्रॉस और सैंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड द्वारा वोटर जागरूकता के लिए रैली निकाली गई। विधान सभा क्षेत्र 90 के ए ई आर ओ, जेआरसी और ब्रिगेड अधिकारी प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा ने असेंबली में 18 वर्ष और 18 वर्ष से अधिक आयु वाले विद्यार्थियों को बताया कि आप मतदाता के रूप में पंजीकरण करा सकते हैं आप निर्वाचन क्षेत्र के उस मतदान क्षेत्र के निवासी जहाँ आप पंजीकरण कराना चाहते हैं। आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही प्रकार से पंजीकरण करा सकते हैं। फॉर्म संख्या छ भरें। फॉर्म छ निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और बूथ स्तर अधिकारियों के कार्यालयों में भी निशुल्क उपलब्ध है आधार कार्ड, पी पी पी अर्थात परिवार पहचान पत्र अथवा राशन कार्ड एवम एक फोटो सहित फॉर्म छ के साथ आवेदन संबंधित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी या सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के समक्ष प्रस्‍तुत किया जा सकता है या उसे डाक से भेजा जा सकता है या उसे मतदान क्षेत्र के बूथ स्तर के अधिकारी को सौंपा जा सकता है। इस से पूर्व रविंद्र डी पी ने भी सभी अध्यापकों और विद्यार्थियों को आन लाइन और ऑफ लाइन दोनों प्रकार से स्वयं को वोटर के रूप से रजिस्टर करने के बारे में बताया।

प्राचार्य मनचंदा ने विद्यालय के अठारह वर्ष से अधिक सभी विद्यार्थियों को शीघ्र अति शीघ्र अपने आप को नए वोटर के रूप से रजिस्टर करने के बारे में कहा। इस अवसर पर प्राचार्य मनचंदा की अध्यक्षता में छात्रों ने वोटर रजिस्ट्रेशन विषय पर एक जागरूकता रैली का भी आयोजन किया। रैली में प्राध्यापिका गीता, सुशीला, ममता, सरिता, सुनीता, राहुल रोहिल्ला और संजीव सहित अन्य अध्यापकों एवम जूनियर रेडक्रॉस व ब्रिगेड सदस्यों ने सराहनीय सहयोग किया। प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा ने सभी विद्यार्थियों और प्राध्यापकों का स्वीप अर्थात सुव्यविस्थत मतदाता शिक्षा एवं भागीदारी रजिस्ट्रेशन कार्यक्रम में सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!