फरीदाबाद नगर निगम सफाई कर्मचारी यूनियन के बलवीर सिंह बालगुहेर ने निगमायुक्त से मुलाकात की

फरीदाबाद : फरीदाबाद नगर निगम सफाई कर्मचारी यूनियन के नवनिर्वाचित प्रधान बलवीर सिंह बालगुहेर व उनके पैनल के 20 सदस्यों ने फरीदाबाद नगर निगम की आयुक्त ए मोना श्रीनिवास से मुलाकात की। इस मौके पर बलवीर सिंह बालगुहेर ने पूरी टीम की ओर से निगमायुक्त को बुक्के व मिठाई भेंट की।

नवनिर्वाचित प्रधान बलवीर सिंह ने निगमायुक्त मोना श्रीनिवासन के समक्ष कच्चे कर्मचारियों को पक्का करवाना, कैशलेस मेडिकल सुविधा निगम कर्मचारियों पर लागू करवाना, कच्चे कर्मचारियों का वेतन 26 हजार रूपए करवाना साथ ही जनसंख्या के अनुपात निगम में सफाई कर्मचारियों की भर्ती करवाना आदि मांगों से अवगत करवाया। जिस पर निगमायुक्त ने सभी मांगों को ध्यानपूर्वक सुना तथा जल्द से जल्द समस्या के निदान करने की बात कहीं।

इस मौके पर प्रधान बलवीर सिंह बालगुहेर ने निगमायुक्त को आश्वासन दिया कि शहर की सफाई व्यवस्था को और अधिक बेहतर करने के लिए निगम का प्रत्येक कर्मचारी पूरी जी-जान जुट जाएगा।

इस मौके पर प्रधान बलवीर के अलावा श्रीनंद ढकोलिया, जितेन्द्र छाबड़ा, रघुबीर चौटाला, विजय चावला, उपप्रधान ललिता, सुखबीर मौर्य, बल्लू चिण्डालिया, महेन्द्र कुडिय़ा, हरीश सिंह, दान सिंह उज्जनीवाल, विनोद, विक्की हस्तोरिया, रवि छजलाना, प्रेमपाल, सुरेश मैहलादे, लक्ष्मण पारछा, रविन्द्र टांक, राजेश कामा, नैन सिंह, रामरतन, धर्म सिंह मुल्ला, राजवीर चिंडालिया, माईचंद जंगलिया, शकुंतला, बीना, ममता, कविता, शकुंतला, मुन्नी, शीला प्रधानी, सुकंत, अनीता, मीता, सुलोचना, संतोष सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!