सभी मतदान केंद्रों पर बुनियादी सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा जाए : डीसी विक्रम सिंह

डीसी विक्रम सिंह ने मतदाताओं व पोलिंग पार्टी को मतदान केंद्रों पर आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने बारे दिशा-निर्देश दिए

फरीदाबाद, 27 सितम्बर। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी विक्रम सिंह की अध्यक्षता में लघु सचिवालय सभागार में जिला में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर सभी विधानसभा क्षेत्रों के शिक्षण संस्थाओं (जहां मतदान केंद्र स्थित हैं) के प्रभारियों को मतदाताओं व पोलिंग को मतदान केंद्रों पर आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने बारे दिशा-निर्देश दिए।

डीसी विक्रम सिंह ने शिक्षण संस्थान के प्रतिनिधियों से कहा कि मतदाताओं के लिए बनाए गए मतदान केंद्रों पर पोलिंग पार्टियों के बूथों पर आने पर उनके लिए सभी जरूरी बुनियादी सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा जाए। बूथों पर चुनाव सम्बंधित सभी आवश्यक सुविधाओं को समयानुसार पूरा करें। मतदान केन्द्रों पर भारत निर्वाचन आयोग की हिदायतों के अनुसार बिजली, पानी, रैम्प सहित तमाम मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करें। मतदान के दिन दिव्यांग, वृद्ध एवं दृष्टिहीन मतदाताओं को मतदान केंद्रों पर पहुंच कर वोट देने में किसी भी तरह की असुविधा न हो इसके लिए निर्धारित नियमों अनुरूप व्यवस्था सुनिश्चित करें। सभी बूथों पर सुरक्षा के मद्देनजर सभी सीसीटीवी पूर्ण रूप से संचालित हो और लाइट की भी उचित व्यवस्था हो। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि चुनाव से एक दिन पहले और चुनाव के दिन सभी बीएलओ अपने अपने बूथों पर उपस्थित रहें।

बैठक में एडीसी डॉ आनंद शर्मा, सीईओ जिला परिषद सतबीर मान, एसडीएम फरीदाबाद शिखा, एसडीएम बड़खल अमित मान, एसडीएम बल्लभगढ़ मयंक भारद्वाज, सीटीएम अंकित कुमार सहित विभिन्न स्कूलों के प्रतिनिधिगण मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!