भारत सेवा प्रतिष्ठान ने लगाया कैंसर जांच एवं जागरूकता शिविर

स्वस्थ स्लम स्वास्थ्य जन के ध्येय को लेकर हुआ आयोजन

फरीदाबाद, 4 दिसंबर : पंडित अमरनाथ हाई स्कूल में हुआ कैंसर जागरूकता एवं जांच शिविर का आयोजन। भारत सेवा प्रतिष्ठान, डॉ.सूरज प्रकाश आरोग्य केंद्र लघु उद्योग भारती, कनोरर ब्रेम्से इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, आरडब्ल्यूए ए सी नगर से प्रधान दिनेश बांसवाल और उनकी पूरी टीम ने किया सहयोग। लघु उद्योग भारती के अध्यक्ष राकेश गुप्ता ने लोगों को कैंसर के प्रति जागरूक रहने की सलाह दी।

भारत सेवा प्रतिष्ठान से अरुण वालिया ने बताया कि हम समाज के हर वर्ग के लिए कैंसर / स्वास्थ्य / स्वच्छता जागरूकता शिविर पूरे फरीदाबाद में लगाते रहते हैं। उन्होंने कहा कि स्वस्थ स्लम स्वास्थ्य जन के ध्येय को लेकर हमारी संस्था का प्रयास रहता है कि हम अपने स्मार्ट सिटी फरीदाबाद में ज्यादा से ज्यादा जागरूकता लाकर इस कैंसर को फैलने से रोक सके। इसका एकमात्र उपाय सिर्फ और सिर्फ जागरूकता है। समय-समय पर जांच कराते रहें ताकि समय रहते इसका उपचार संभव हो सके।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!