36 बिरादरी के आर्शीवाद से एनआईटी में खिलेगा भाजपा का कमल का फूल : सतीश फागना

फरीदाबाद : एनआईटी विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी सतीश फागना का जोश हाई है क्योकि वह विधानसभा के जिस भी क्षेत्र में जाते है जनता उन्हें देखने और मिलने के लिए लालायित रहती है। आज भी सतीश फागना का एनआईटी-86 के अंर्तगत आने वाली विभिन्न कालोनियों में जनसम्र्पक अभियान के दौरान महिलाओं,पुरूषों एवं युवाओं द्वारा भारी उत्साह के साथ जगह जगह फूल बरसाकर और पगड़ी पहनाकर स्वागत और सम्मान किया गया। कार्यक्रम से गदगद् हुए प्रत्याशी सतीश फागना ने कहा कि आप लोगों ने जो मान सम्मान आज मुझे दिया है उसे वह विकास कार्यो के द्वारा उतारने का काम करेगें।

उन्होनें कहा कि आपके उत्साह को देखकर लगता है इस बार 36 बिरादरी के आर्शीवाद से एनआईटी में भाजपा का कमल का फूल अवश्य खिलेगा। सतीश फागना ने निर्वतमान विधायक पर निशाना साधते हुए कहा कि पाचं वर्ष के कार्यकाल में विधायक जनता के लिए कोई ठोस काम नही कर पाया। इसलिए एनआईटी विकास परियोजनाओं में काफी पिछड़ गया। उन्होनें कहा कि 5 अक्टूबर को कमल का फूल चुनाव चिन्ह का बटन दबाकर आपने अपने क्षेत्र की तरक्की और खुशहाली के द्वार खोलनें के साथ साथ इस ड्रामेबाज निर्वतमान विधायक की नौटंकी पर लगाम लगाने का काम करना है है। इस मौके पर लोगों ने आश्वासन दिया कि वे भाजपा में आस्था रखते हुए सतीश फागना को अवश्य जिताऐं।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!