चार दिन की चांदनी फिर अंधेरी रात
गुरुग्राम (मदन लाहौरिया) 17 सितंबर। गुरुग्राम के जैकबपुरा मौहल्ले की कृष्ण मंदिर वाली गली में नटराज फोटो स्टूडियो के सामने पिछले काफी समय से कूड़े-कर्कट का ढ़ेर लगा रहता है और कोई भी सरकारी अधिकारी इस तरफ ध्यान नहीं दे रहा! इन दिनों गुरुग्राम में विधान सभा चुनाव के लिए टिकट चाहने वालों की लंबी कतारें लगी होने के कारण इन तथाकथित नेताओं व सरकारी अफसरों को कूड़े-कर्कट के ढ़ेर साफ करवाने की फुरसत ही नहीं है!
कुछ तथाकथित नेता इस वक्त चुनावी दौर के चलते अपनी फोटो खिंचवाने के चक्कर में अपने हाथों में झाड़ू पकडक़र नकली तौर पर सफाई करने का ड्रामा करते हैं! अब गुरुग्राम की जनता की तरफ से सवाल यह उठ रहा है कि सफाई के नाम पर कोरा ड्रामा करने वाले नेता व अफसर इस कहावत को साबित कर रहें हैं कि ‘चार दिन की चांदनी फिर अंधेरी रात’ और जनता की तरफ से यह भी सवाल है कि गुरुग्राम के इस उपरोक्त मौहल्ले में स्थाई रूप से सफाई कर्मचारी नियुक्त क्यों नहीं किए गए? यह सरकार की तरफ से पूर्णत: लापरवाही मानी जा रही है।