ऑटो-रिक्शा चालकों और छात्राओं को सड़क एवं साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए सामुदायिक पुलिसिंग टीम ने किया पुलिस की पाठशाला का आयोजन

फरीदाबाद : पुलिस आयुक्त फरीदाबाद के आदेशानुसार एवं पुलिस उपायुक्त मुख्यालय एवं पुलिस उपायुक्त यातायात के मार्गदर्शन में सामुदायिक पुलिसिंग टीम ने बाटा चौक पर ऑटो चालकों एवं रिक्शा चालकों के लिए “पुलिस की पाठशाला” का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में चालकों को सड़क सुरक्षा एवं साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया और उन्हें नशा मुक्ति अभियान से जुड़ने के लिए प्रेरित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान चालकों को सड़क दुर्घटनाओं में घायल व्यक्तियों की मदद करने हेतु प्रेरित किया गया और उन्हें यह भी बताया गया कि वे पुलिस के “आंख और कान” हैं। इसलिए किसी भी छोटे-बड़े अपराध की सूचना पुलिस को दें। इसके साथ ही, अवैध नशा बेचने वालों की जानकारी पुलिस को 9050891508 पर देने की अपील की गई।
चालकों को साइबर क्राइम पोर्टल, साइबर हेल्पलाइन (1930), डायल 112, इंडिया 112 ऐप के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। साथ ही, हिट एंड रन मामलों में मुआवजे से संबंधित जानकारी भी साझा की गई।
इसके उपरांत, सामुदायिक पुलिसिंग टीम ने सड़क सुरक्षा सेल के साथ मिलकर महिला पॉलिटेक्निक, सेक्टर-8 में छात्राओं के लिए पुलिस की पाठशाला का आयोजन किया। इस दौरान छात्राओं को ट्रिप मॉनिटरिंग सिस्टम, डायल 112, महिला सुरक्षा, साइबर सुरक्षा और सड़क सुरक्षा के बारे में जागरूक किया गया।
कार्यक्रम में सभी को फरीदाबाद पुलिस के मिशन – “नशा मुक्त एवं सड़क दुर्घटना मुक्त फरीदाबाद” से जुड़ने के लिए प्रेरित किया गया और उन्हें अपनी नैतिक जिम्मेदारियों को निभाने का संकल्प दिलाया गया।