बल्लभगढ़ विधान सभा ही नहीं पूरे हरियाणा में कांग्रेस पार्टी को बड़ी जीत हासिल होगी : श्रीमती पराग शर्मा
लोगों ने कहा बल्लभगढ़ का भविष्य बचाना है, पराग शर्मा को लाना है
फरीदाबाद/बल्लभगढ़ : निकले थे अकेले सफर पर आज काफिला साथ है मेरे यह कहावत बल्लभगढ़ विधानसभा से कांग्रेसी प्रत्याशी श्रीमती पराग शर्मा पर सटीक होती है। श्रीमती पराग शर्मा लगातार जनसंपर्क के माध्यम से आमजन से जुड़ रही हैं और उन्हें अलग-अलग संस्थाओं, शहर के गणमान्य लोगों से समर्थन मिल रहा है। कांग्रेसी प्रत्याशी श्रीमती पराग शर्मा का जनसंपर्क अभियान लगातार तूफानी दौरे में बदल रहा है। चुनाव जनसम्पर्क कार्यक्रम के तहत आज बोहारा पब्लिक स्कूल, 100 फुट रोड, चावला कॉलोनी में सभी साथियों से सौहार्दपूर्ण मुलाकात की और 5 अक्टूबर को कांग्रेस पार्टी के पक्ष में वोट डालने की अपील की।
उन्होंने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहाकि भाजपा के शासन में महिलाओं के अपहरण, बलात्कार, शोषण जैसे अपराधों में देश नंबर वन बना हुआ है। इसलिए महिलाओं को कांग्रेस सशक्त बनाने के लिए 2000 हजार रुपए प्रति माह देगी। ये पैसा 18 वर्ष से 60 साल तक देगी और साथ ही उनकी सुरक्षा के भी व्यापक प्रबंध किए जाएंगे। उन्होंने कहाकि बीजेपी के शासन में सिलेंडर की कीमत 1000 रुपए तक पहुंच गई है, कांग्रेस राहत देते हुए 500 रुपए में सिलेंडर देगी। भाजपा और जजपा दोनों ने वादा किया कि 5100 रुपये तक पेंशन देगें। लेकिन उन्होंने अपना यह वायदा पूरा नहीं किया लेकिन कांग्रेस अपने किए सभी वादों को पूरा करेगी। कांग्रेस बुजुर्गों, विधवाओं और दिव्यांगों को हर माह 6 हजार रुपए पेंशन देगी। इसके साथ ही कर्मचारियों को राहत देते हुए ओपीएस बहाल करेगी। उन्होंने युवाओं के लिए 2 लाख सरकारी नौकरी का वादा किया। इसके साथ ही सूबे को नशा मुक्त कर युवाओं के लिए अच्छा माहौल बनाने का भी आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार बनने पर हरियाणा के लोगों को 300 यूनिट फ्री बिजली देंगे और साथ ही स्वास्थ्य क्षेत्र में हरियाणा के लोगों को 25 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज दिया जाएगा। इसके अलावा गरीबों को पिछली सरकार की तरह इस बार भी 100 गज का प्लाट देने का ऐलान किया है। साथ ही 100 गज के प्लाट पर साढ़े तीन लाख रुपये की लागत से 2 कमरे भी बनाकर दिए जाएंगे। उन्होंने कहाकि कांग्रेस सरकार फसलों पर किसानों के लिए एमएसपी पर पक्की गारंटी देगी। साथ ही दैवीय आपदा में खराब हुई फसलों के लिए तत्काल मुआवजा भी देगी। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है बदलाव लाने का, हर व्यक्ति इस अहंकारी और जुमलेबाजों की सरकार से परेशान है। उन्होंने कहा कि इस बार क्षेत्र के लोगों में जो जोश और उत्साह बना हुआ है उससे साफ है कि इस बार बल्लभगढ़ विधान सभा ही नहीं पूरे हरियाणा में कांग्रेस पार्टी को बड़ी जीत हासिल होगी तथा यह जीत बल्लभगढ़ विधान सभा क्षेत्र और हरियाणा राज्य के विकास व रोजगार के द्वार भी खोलने का कार्य करेगी।
उन्होंने कहा कि हमें गर्व के साथ अपने सिर को ऊंचा करके जनता के बीच जाना है और उन कार्यों का उल्लेख करना है, जो कांग्रेस पार्टी ने उनके लिए किए हैं। चाहे वह विकास कार्य हो, सामाजिक कल्याण या अन्य योजनाएं—सभी क्षेत्रों में हमने महत्वपूर्ण योगदान दिया है। जनता ने हमेशा कांग्रेस पार्टी पर भरोसा जताया है, और हम इसी भरोसे को कायम रखते हुए निश्चित रूप से आगामी चुनावों में जीत दर्ज करेंगे।