तिगांव क्षेत्र में एक लाख वोटों से जीतेगी कांग्रेस : रोहित नागर
फरीदाबाद : तिगांव विधानसभा क्षेत्र से कांगेस प्रत्याशी रोहित नागर के प्रचारा अभियान को जबरदस्त समर्थन मिल रहा है। वह जहां-जहां भी जा रहे हैं वहां-वहां गांव व कॉलोनियों में हजारों की संख्या में लोग फूलमलाओं व पगडी बांधकर जोरदार स्वागत कर अपने समर्थन का ऐलान कर रहे हैं। उन्होंने घरोंडा, घुडासन, मंझावली, टीटू कॉलोनी सहित एक दर्जन से अधिक चुनावी सभाओं को संबोधित कर कांग्रेस के पक्ष में मतदान की अपील की। इस दौरान वह ट्रेक्टर पर सवार हो लोगों के बीच पहुंचे। वहीं कई स्थानों पर डोर-टू-डोर अभियान चलाकर लोगों से आर्शीवाद लिया। इस अवसर पर महिलाओं व युवाओं का उनके प्रति विशेष स्नेह देखा गया।
लोगों से मिले अपार समर्थन से गदगद कांग्रेस पत्याशी रोहित नागर ने कहा कि आज जिसप्रकार से तिगांव क्षेत्र के लोगों ने उनके प्रति प्यार व सम्मान दिखाया है उससे साफ है कि तिगांव की जनता लगभग एक लाख वोटों के अंतर से कांग्रेस पार्टी को जिताने वाली है क्योंकि यह चुनाव तिगांव क्षेत्र की दशा और दिशा बदलने का चुनाव है, और पिछले 10 सालों में हमारे तिगांव क्षेत्र की जो दुर्गति हुई है, वह आप सबसे छिपी नहीं है। भाजपा के राज में चारों ओर भ्रष्टाचार छाया रहा वहीं जाति-धर्म वर्ग विशेष की बात कर जुम्लेबाजी में लोगों की भावनाओं से खेल आपसी भाईचारे को बिगाडा गया है। इसलिए अब समय आ गया है,एक युवा को चुनकर विधानसभा में भेजें ताकि तिगांव क्षेत्र के नागरिकों के विकास के सपनों को पूरा किया जा सके। उन्होंने दावा किया कि हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बन रही है और कांग्रेस सरकार ही क्षेत्र का विकास कर सकती है। उन्होंने लोगोंं से वादा किया कि मुझे दिया गया एक एक वोट आपके क्षेत्र की ख़ुशहाली व 36 बिरादरी व हर वर्ग के भाईचारे में सहायक होगा। उन्होंने लोगों को आश्वास्त किया कि कांग्रेस सरकार बनते ही तिगांव क्षेत्र का सर्वांगीण विकास करना और युवाओं को रोजगार दिलाना ही मेरी पहली प्राथमिक्ताओं में शामिल रहेगा।