स्कूल/कॉलेज की छात्राओं के साथ भद्दे कमेंट करने वाले मनचलों पर कसा जाएगा शिकंजा
छुट्टी के समय महिला थाना की टीमें कॉलेज व स्कूल के पास करेगी गस्त - मोनिका, सहायक पुलिस आयुक्त महिला सुरक्षा
फरीदाबाद : पुलिस आयुक्त ओमप्रकाश नरवाल IPS के आदेशानुसार, जसलीन कौर, पुलिस उपायुक्त, महिला सुरक्षा के मार्गदर्शन व मोनिका, सहायक पुलिस आयुक्त, महिला सुरक्षा के नेतृत्व में, स्कूल कॉलेज के सामने छात्राओं पर भद्दे कमेंट्स करने वाले मनचले युवकों पर कार्यवाही करने के लिए महिला पुलिस की टीमें तैनात की गई है
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि महिला विरुद्ध अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए जागरूकता कार्यक्रमों के साथ-साथ सख्त कार्रवाई करने के लिए महिला पुलिस की टीमों को तैनात किया गया है। छात्राओं पर कमेंट करने वाले मनचलों पर कार्रवाई करने के लिए स्कूल कॉलेज के सामने सिविल पारचात में महिला पुलिस की टीम गस्त कर रही हैं। फरीदाबाद के तीनों महिला थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि उनके क्षेत्राधिकार में आने वाले स्कूल/कॉलेज में छुट्टी के समय सिविल पारचात में महिला पुलिस की टीम तैनात की जाए और छात्राओं पर भद्दे कमेंट्स/टिप्पणी करने वाले मनचलों के खिलाफ कानून कार्यवाही की जाए।