अपराध शाखा-30 की टीम ने सट्टा खाई करने वाले आरोपी को ₹11120 सहित किया गिरफ्तार

फरीदाबाद 2 जनवरी : फरीदाबाद पुलिस द्वारा लगातार अपराधियों पर कार्रवाई की जा रही है, इसी क्रम में अपराध शाखा-30 की टीम ने एक आरोपी को सट्टा खाई करते हुए गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान मन्नु वासी आदर्श कॉलोनी NIT फरीदाबाद के रूप में हुई है।

पुलिस प्रवक्ता बताया कि अपराध शाखा की टीम ने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना के आधार पर आरोपी मन्नु वासी आदर्श कॉलोनी NIT फरीदाबाद से सट्टा खाई करते हुए रू 11120 सहित गिरफ्तार किया है। जिसके खिलाफ थाना SGM नगर में जुआ खिलाने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

अपराधिक रिकार्ङ अनुसार आरोपी पर पुर्व में भी जुआ खिलाने की धाराओं में एक मामला थाना SGM नगर में दर्ज है। आरोपी पर नियमानुसार कार्यवाही की गई

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!