क्राइम ब्रांच व थाना पुलिस टीम के द्वारा जनवरी से अब तक 501 वाहन चोरो को गिरफ्तार कर भेजा सलाखों के पीछे

आरोपियो से 375 मामले सुलझाए गए

फरीदाबाद : अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त आरोपियो की धर-पकड़ व अपराध पर अंकुश लगाने के पुलिस आयुक्त के द्वारा दिए गए निर्देश पर क्राइम ब्रांच व थाना की टीम ने वाहन चोर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस आयुक्त के द्वारा समय समय पर क्राइम रिव्यू मीटिंग में सभी थाना, चौकी प्रभारी व क्राइम ब्रांच ईंचार्जों को क्राइम में कमी लाने के निर्देश दिए जाते है। सेंसेटिव क्षेत्रो में गस्त बढ़ाने के निर्देश दिए गए है।

वाहन चोरी पर नियंत्रन करने के लिए पुलिस टीम व क्राइम ब्रांच टीम के द्वारा ईलाके में गस्त की जाती है। मंदिर, मस्जिद, स्कूल, कॉलेज, अस्पताल व मार्किट में लगातार गस्त की जाती है। वाहन चालको से अपील है कि वह मार्किट में व अन्य स्थानो जाते समय अपने वाहन को हो सके तो सीसीटीवी कैमरे की हद में खडा करे। जिससे किसी वारदात के घटित होने पर आरोपी का काबू किया जा सके। मार्किट व मंदिर, मस्जिद, स्कूल, कॉलेज, अस्पताल में अगर ऑथराइज्ड पार्किंग है तो वाहन को पार्किंग में ही पार्क करे। वाहनों की चोरी रोकने के लिए वाहनों में तकनीक का इस्‍तेमाल करना चाहिए। व्‍हीकल अलार्म सिस्‍टम का प्रयोग करना चाहिए।

वर्ष 2023 में अब तक 501 आरोपियो को गिरफ्तार कर चोरी के 375 मामलो को सुलझाते हुए 375 वाहनों को बरामद किया है। वर्ष 2022 में चोरी के 1653 मामले तथा वर्ष 2023 में अब तक 1699 मामले दर्ज किए जा चुके है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!