5 किलोग्राम गांजा सहित आरोपी को अपराध शाखा AVTS की टीम ने किया गिरफ्तार
फरीदाबाद : पुलिस उपायुक्त अपराध हेमेंद्र कुमार मीणा के दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए फरीदाबाद पुलिस की AVTS टीम ने नशा तस्करी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी विकास उर्फ काना वासी दलीप कॉलोनी सेक्टर-56 का रहने वाला है। आरोपी को अपराध शाखा टीम ने अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से दलीप कॉलोनी सेक्टर-56 एरिया से काबू किया है आरोपी की तलाशी लेने पर 5.012 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया है। आरोपी के खिलाफ थाना सेक्टर-58 में नशा तस्करी की धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी से पूछताछ में सामने आया की आरोपी गांजा को मध्य प्रदेश व मेवात से खरीद कर लाता है। आरोपी पर पूर्व में भी 5 मामले नशा तस्करी के दर्ज है। आरोपी गांजा को पुडिया बना कर 100/-,150/- और 200/-रु में मौके अनुसार बेच देता है। आरोपी को मामले में पूछताछ के लिए माननीय अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है।