अवैध नशा तस्करी के मामले में 20 के सजायाबी आरोपी को अपराध शाखा बदरपुर बॉर्डर की टीम ने उतर प्रदेश से किया गिरफ्तार
जून 2025 से था बेल जम्पर, वर्ष 2023 में 20 किलो 400 ग्राम गांजा सहित पकडा गया था आरोपी

faridabad crime : फरीदाबाद पुलिस द्वारा अपराधियों को पकडने के साथ साथ उनको सजा दिलाने के लिए माननीय अदालत में लगातार ठोस पैरवी की जा रही है। जिसके फलस्वरूप थाना आदर्श नगर के वर्ष 2023 के एक अवैध नशा तस्करी के मामले में पकडे गये आरोपी विनोद को माननीय अदालत ने 20 साल व 2 लाख रूपये जुर्माने की सजा सुनाई है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि फरीदाबाद पुलिस द्वारा वर्ष 2023 में थाना आदर्श नगर में 20 किलो 400 ग्राम गांजा की तस्करी के मामले में एक अभियोग दर्ज किया गया था। इस मामले में आरोपी विनोद माननीय अदालत से जमानत पर था और अदालत में उपस्थित नही हो रहा था, जिसको अगस्त 2025 में माननीय अदालत ने बेल जम्पर घोषित किया तथा मामले में सुनवाई पूर्ण होने उपरांत 29 सितम्बर 2025 को आरोपी को 20 साल की कैद व 2 लाख जुर्माना की सजा सुनाई थी।
उन्होंने आगे बताया कि माननीय अदालत ने आरोपी को सजा सुना दी थी और वह फरार चल रहा था, जिसको तलाश कर जेल भेजना पुलिस के लिए एक चुनौती थी। आरोपी को तलाश करने के लिए अपराध शाखा बॉर्डर को जिम्मेवारी सौंपी गई। जिसको अपराध शाखा बॉर्डर की टीम ने बखुबी निभाया तथा तकनीकी सहायता व खुफिया तंत्र की सूचना के आधार पर जिला मथुरा के गांव कोयल से आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायलय में पेश किया, जहां से उसको जेल भेजा गया है।



