सितंबर 2023 में पल्ला ऐरिया मे 17 वर्षीय विजय की हत्या के मामले में क्राइम ब्रांच डीएलएफ ने तीसरे आरोपी उत्तम को किया गिरफ्तार

मृतक की मां ने मामले के मुख्य आरोपी मोनू से ₹8000 उधार लिए थे टाइम पर वापस ना लौटने पर मृतक की मां को कहे थे अपशब्द

इसी को लेकर आरोपी मोनू, विजय के साथ रंजिश रखने लगा और गोली मारकर उसकी हत्या कर दी थी

आरोपी उत्तम वारदात के समय अपनी स्कूटी लेकर वहां मौजूद था जिसपर सवार होकर आरोपी भागे थे

फरीदाबाद: डीसीपी क्राइम हेमेंद्र कुमार मीणा के दिशा निर्देश व एसीपी क्राइम अमन यादव के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच डीएलएफ की टीम ने सितंबर 2023 में गोली मारकर की गई युवक की हत्या के मामले में फरार चल रहे तीसरे आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा इस मामले में आरोपी मोनू और अभिषेक को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम उत्तम कुमार है जो गाजियाबाद का रहने वाला है। आरोपी उत्तम, वारदात के मुख्य आरोपी मोहन उर्फ मोनू का दोस्त है। मृतक के भाई अजय की शिकायत पर दिनाक 21 सितम्बर 2023 को पल्ला थाने में हत्या व अवैध हथियार की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था जिसमें मृतक के भाई ने अपनी शिकायत में बताया कि उनकी माता ने आरोपी मोनू से कुछ महीने पहले ₹8000 ब्याज पर लिए थे। मोनू उनसे पैसे वापस मांग रहा था परंतु पैसे नहीं होने की वजह से वह पैसे नहीं चुका पा रहे थे। उसने बताया कि उसकी माता मोलड़बंद स्कूल के पास सब्जी की रेहडी लगती है। वारदात से चार-पांच दिन पहले मोनू वहां पर आया और अपने पैसे मांगने लगा। पैसे नहीं होने की वजह से आरोपी मोनू उनकी माता के साथ बदतमीजी करने लगा और उसने पीड़ित की मां को अपशब्द कहे जिसपर विजय को गुस्सा आ गया और उसका मोनू के साथ झगड़ा हो गया। आरोपी मोनू इसी बात को लेकर विजय के साथ रंजिश रखने लगा। 20 सितंबर को जब विजय ओम एनक्लेव पार्ट 2 में किसी काम से गया था तो वहां उसे मोनू मिल गया। मोनू ने पुरानी रंजिश और पैसों के लेनदेन के चलते विजय को गोली मार दी।

पीड़ित की शिकायत पर हत्या की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके आरोपी मोनू को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद आरोपी मोनू के साथी अभिषेक को गिरफ्तार किया गया जो वारदात के समय लाठी लेकर मौके पर मौजूद था ताकि यदि कोई उन पर हमला कर तो वह मोनू को बचा सके। क्राइम ब्रांच की टीम ने मामले में आगे कार्रवाई करते हुए गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर कल आरोपी उत्तम कुमार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि वारदात से पहले मोनू ने उत्तम को उसकी स्कूटी लेकर बुलाया था ताकि वारदात करके स्कूटी पर भागा जा सके। वारदात के पश्चात मोनू और अभिषेक उत्तम की स्कूटी पर सवार होकर भाग गए। पुलिस द्वारा आरोपी को अदालत में पेश करके एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है जिसमें वारदात में प्रयोग आरोपी उत्तम की स्कूटी बरामद की जाएगी।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!