जुआ खिलाने वाले 2 आरोपियों को अपराध शाखा एनआईटी ने अलग-अलग स्थान से किया गिरफ्तार, ₹20420 नगद बरामद
फरीदाबाद : पुलिस उपायुक्त अपराध हेमेंद्र कुमार मीणा के द्वारा दिए गए दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा एनआईटी की टीम ने जुआ खिलाने वाले 2 आरोपियों अलग अलग स्थान से गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया गिरफ्तार आरोपियों में जाहिद (22) और मुकेश उर्फ मोनी (25) का नाम शामिल है। आरोपी जाहिद जमाई कॉलोनी का तथा आरोपी मुकेश उर्फ मोनी आर्य नगर इस्माईल पुर पल्ला का रहने वाला है। अपराध शाखा टीम ने अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से आरोपी जाहिद को सूरजकुण्ड एरिया गुरुग्राम रोड़ जमाई कॉलोनी से काबू किया है। आरोपी की तलाशी लेने पर आरोपी से 10220/-₹ बरामद किए गए। आरोपी के खिलाफ थाना सुरजकुण्ड में जुआ खिलाने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
दूसरे आरोपी मुकेश उर्फ मोनी को अपराध शाखा का टीम ने अजय नगर पल्ला एरिया से जुआ खिलाते हुए काबू किया है। आरोपी की तलाशी लेने पर आरोपी से 10200/-नगद बरामद किए गए। आरोपी के खिलाफ जुआ खिलाने की धाराओं में पल्ला थाना में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। आरोपी पर पूर्व में भी जुआ खिलाने के मुकदमे दर्ज हैं। आरोपियो से पूछताछ के बाद पुलिस द्वारा नियमानुसार कार्रवाई की गई है।