प्लांट से जिंक की सिल्लियों को चोरी करने वाले आरोपी को अपराध शाखा सेक्टर-56 की टीम ने दबोचा

फरीदाबाद : बढते अपराध और अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए दिए गए दिशा निर्देश के अंतर्गत कर्रवाई करते हुए अपराध शाखा-56 की टीम ने आरोपी मोहमद अशफाक खान को गिरफ्तार किया है

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया कि कर्ण गौड वासी भिखम कॉलोनी, फरीदाबाद ने थाना सेक्टर-58 में शिकायत दी थी जिसने आरोप लगाया कि इलेक्टोर प्लाटिंग जोन मे प्लांट लगा रखा है। जिसमें 7 मार्च की रात को कोई प्लांट मे कोई एग्जॉस्ट फेन के रास्ते प्लांट के अंदर घुसा और प्लांट से लगभग 250 किलो ग्राम जिंक की सिल्ली चोरी करके ले गया। जिस शिकायत पर थाना सेक्टर-58 में मामला दर्ज किया गया है।

मामला में कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा सेक्टर-56 की टीम ने आरोपी मोहमद अशफाक खान (23) वासी गाँव राटन जिला खगड़िया बिहार हाल राजीव कॉलोनी फरीदाबाद को बैरागी चौक गांव समयपुर के पास से काबू किया है।

पुछताछ मे सामने आया कि आरोपी नशा करने का आदी है और प्लांट के पास ही किराये पर रहता है। नशे की पुर्ति के लिए इसने चोरी की घटना को अंजाम दिया।

चोरी की गई जिंक की सिल्लियों को बरामद किया जा चुका है जिनकी कीमत लगभग 50,000/-रू थी।

अपराधिक रिकॉर्ड जॉचने पर पाया गया कि आरोपी पर पुर्व में मामले दर्ज है। पुछताछ के बाद आरोपी को जेल भेजा गया है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!