अपराध शाखा ऊंचागांव ने नशा तस्करी के मामले में गांजा उपलब्ध कराने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार
फरीदाबाद : पुलिस उपायुक्त अपराध मकसूद अहमद के द्वारा शहर में आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए दिए गए दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा ऊंचागांव की टीम ने नशा तस्करी के मामले में गांजा उपलब्ध कराने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 18 सितम्बर को आरोपी विजय को अपराध शाखा टीम ने 250 ग्राम गांजे सहित गिरफ्तार किया था। जिसने पूछताछ में बताया कि उसको सुरेश कुमार ने 1500/-रु में 250ग्राम गांजा दिया था। अपराध शाखा टीम ने आरोपी सुरेश कुमार गांव चांदहट पलवल को उसके गांव से काबू किया है। आरोपी को पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में सामने आया कि वह गांजा को मथुरा में किसी अनजान व्यक्ति से 5000/-रु में 500 ग्राम खरीद कर लाया था। जिसमें से कुछ उसने प्रयोग कर लिया कुछ को फुटकर में बेच दिया। आरोपी को पूछताछ के साथ पूछताछ के बाद नियमानुसार कार्रवाई की गई।