हथियार के बल पर सुनार की दुकान में लूट करने वाले दो आरोपियों को अपराध शाखा ऊंचागांव ने किया गिरफ्तार

फरीदाबाद- डीसीपी क्राइम हेमेंद्र कुमार मीणा के दिशा निर्देश तथा एसीपी क्राइम अमन यादव के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा ऊंचागांव की टीम ने सेक्टर 3 एरिया में सुनार की दुकान पर हुई लूट के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

एसीपी क्राइम अमन यादव ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में वरुण तथा प्रशांत का नाम शामिल है। प्रशांत सेक्टर 3, बल्लबगढ़ का रहने वाला है और वरुण दिल्ली के शाहदरा का निवासी है। 17 सितंबर को आरोपी नकाब पहनकर सेक्टर 3 में स्थित जय दुर्गा ज्वैलर्स में पहुंचे और पिस्तौल दिखाकर वहां से सोने की चार अंगूठी, दो चैन लूटकर ले गए। अपराध शाखा की टीम ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के कब्जे से सोने की चार अंगूठी, दो चैन तथा वारदात में प्रयोग एक पिस्तौल, एक जिंदा कारतूस, एक चाकू तथा वारदात में इस्तेमाल की गई स्कूटी बरामद की गई। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपियों की दोस्ती फेसबुक के माध्यम से हुई थी। आरोपी वरुण डिलीवरी बॉय का काम करता है। दोनों आरोपी आवारा किस्म के लड़के हैं और शराब पीते हैं, नशे की आपूर्ति के लिए उन्होंने सुनार की दुकान लूटने की योजना बनाई। आरोपियों ने वारदात के एक दिन पहले दुकान की रैकी भी की थी। पुलिस पूछताछ के बाद आरोपियों को अदालत में पेश करके जेल भेजा जाएगा

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!