स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए सांस्कृतिक टीमों ने की रिहर्सल
राजकीय स्कूलों के साथ-साथ प्राइवेट स्कूलों के विद्यार्थियों ने दी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति
फरीदाबाद, 08 अगस्त। स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर जिला प्रशासन द्वारा तैयारियां तेज कर दी गई हैं। एसडीएम फरीदाबाद शिखा अंतिल के दिशा निर्देशन में नगर निगम संयुक्त आयुक्त द्विजा की देखरेख में आज गुरुवार को स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए विभिन्न स्कूलों की टीमों ने रिहर्सल की।
सेक्टर-12 स्थित खेल परिसर में स्वतंत्रता दिवस समारोह कार्यक्रम के लिए राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल, एनआईटी-05 के विद्यार्थियों द्वारा राष्ट्रगान, बीएनपी पब्लिक स्कूल, सेक्टर-49 के विद्यार्थियों द्वारा पर्यावरण विषय पर डांस, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, एम.एम पुर और राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, एनआईटी-5 के विद्यार्थियों द्वारा भ्रूण हत्या विषय पर नृत्य प्रस्तुति, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, ओल्ड फरीदाबाद के विद्यार्थियों द्वारा स्वच्छता के विषय पर नृत्य प्रस्तुति, राजकीय सीनयर सेकेंडरी स्कूल, पाली, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, एनआईटी-03 और श्री राम मॉडल पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा खेल विषय पर नृत्य प्रस्तुति, शिर्डी साई बाबा स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा एक पेड़ मां के नाम विषय पर नृत्य प्रस्तुति, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय एनआईटी-02, राजकीय मॉडल सीनयर सेकेंडरी स्कूल सराय ख्वाजा और सैनिक स्कूल बल्लभगढ़ के विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई।
इस मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी अजीत सिंह, एईओ हरबीर सिंह सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।