क्रेडिट कार्ड पर हैल्थ इन्श्योरेंस सेवा का चार्ज बंद करने के नाम पर ठगी करने के मामले मे साइबर थाना सेंट्रल की टीम ने 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार

फरीदाबाद : साइबर ठगों की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए फरीदाबाद पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है, इसी कड़ी में कार्रवाई करते हुए साइबर थाना सेंट्रल की टीम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गॉव मवई, फरीदाबाद में रहने वाले एक व्यक्ति ने साइबर थाना सेंट्रल में दी शिकायत में आरोप लगाया कि उसके पास ठगों का कस्टमर केयर अधिकारी बनके कॉल आया और बतलाया कि उसके क्रेडिट कार्ड पर हैल्थ इन्श्योरेंस सेवा चार्ज लगा हुआ है क्या इस सर्विस को बंद करवाना चाहता है तो शिकायतकर्ता ने उस सेवा को बंद करने की स्वीकृति दे दी। जिसके बाद ठगों द्वारा सेवा को बंद करने के लिए उससे ओ.टी.पी. देने को कहा। जब शिकायतकर्ता ने ओ.टी.पी. शेयर किया तो उसके खाता से 28,555/- रूपये कटने का मैसेज आया। जिसपर साइबर थाना सेंट्रल में मामला दर्ज किया गया।

उन्होने आगे बतलाया कि मामले मे कार्रवाई करते हुए साइबर थाना सेंट्रल की टीम ने आरोपी विशाल वासी गॉव जिरकी, अमरोहा, उ.प्र. हाल सैक्टर-5 नोएडा उत्तर प्रदेश व अभिषेक साहू वासी शाहजहॉपुर उ.प्र. हाल गॉव नया बॉस, नोएडा उत्तर प्रदेश को नोएडा से गिरफ्तार किया है।

पुछताछ में सामने आया कि आरोपी विशाल एक कॉल सेंटर में काम करता है और वहां से डाटा लेकर लोगों को ठगने के लिए कॉल करता था और क्रेडिट कार्ड डिटेल व ओ.टी.पी. लेता था। जिसके बाद डिटेल व ओ.टी.पी. अपने आरोपी साथी अभिषेक को दे देता था, जो प्राप्त डिटेल को प्रयोग करके फ्लिपकार्ट से सामान ऑर्डर कर देता था।

आरोपियों से 2 मोबाईल फोन और SIM बरामद किया गया है जिसे ठग कॉलिग और ऑर्डर करने के लिए प्रयोग करते थे और साथ ही जो मोबाईल शिकातयकर्ता के क्रेडिट कार्ड से ऑर्डर किया गया था वो भी बरामद कर लिया गया है।
आरोपियों को पुछताछ के लिए 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!