बीजेपी की कोर कमेटी की बैठक में हुआ फैसला, देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री होंगे !

महाराष्ट्र : देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री होंगे. सुबह बीजेपी की कोर कमेटी ने सारा सस्पेंस खत्म करते हुए उनके नाम पर मुहर लगा दी. इसके बाद बीजेपी के विधायक दल की बैठक में फडणवीस को विधायक दल का नेता चुना गया. बैठक में सुधीर मुनगंटीवार और चंद्रकांत पाटिल ने फडणवीस के नाम का प्रस्ताव रखा. पंकजा मुंडे ने उनके नाम का समर्थन किया. बीजेपी की विधायक दल की बैठक में विजय रूपाणी के साथ पर्यवेक्षण बनाकर भेजीं गईं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने फडणवीस की जमकर तारीफ की. साथ ही बीजेपी के चुनावी नारे हम एक हैं, तो सेफ हैं का भी जिक्र किया. सीएम के नाम पर मुहर रखने के बाद 5 तारीख को शपथ ग्रहण होगा, इसके लिए आजाद मैदान में तैयारियां की जा रही हैं.

निर्मला सीतारमण ने देवेंद्र फडणवीस को बीजेपी विधायक दल का नेता चुने जाने पर बधाई दी है. इस दौरान उन्होंने कहा कि नवनिर्वाचित विधि मंडल के नेता के तौर पर देवेंद्र फडणवीस का नाम तय हुआ है. महाराष्ट्र की जनता ने पूरे भारत को संदेश दिया है. ये कोई रेगुलर विधानसभा चुनाव नहीं था. हरियाणा और महाराष्ट्र की जीत से देश की जनता को साफ संदेश मिला है. जनता ने अपने अनुभव के अनुसार बीजेपी को चुना है. महाराष्ट्र की जनता जानती थी कि पिछली कांग्रेस की सरकार विकास के रास्ते में रुकावट की तरह थी. जनता उससे बहुत दुखी थी यही वजह है कि आज जनता ने स्पष्ट ने निर्देश दिया है. मैं ये जरूर कहना चाहती हूं कि मोदी जी की नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार महाराष्ट्र के विकास के लिए बेहद जरूरी है. हम महाराष्ट्र को आगे लेकर जाएंगे. हम इस राज्य का औऱ विकास करेंगे. हम और तेजी से आगे काम करेंगे. चाहे बात किसान की हो या फिर उद्योग की हो या फिर क्षेत्र के विकास की बात हो हम हर तरफ विकास कार्य किए जाएंगे.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!