पलवल बार एसोसियेशन के समर्थन मे जिला बार एसोसियेशन फरीदाबाद ने हडताल करके की नारेबाजी

फरीदाबाद (मनीष शर्मा) : जिला बार एसोसियेशन फरीदाबाद ने जिला बार एसोसियेशन पलवल के समर्थन मे एक दिन की हडताल रखी और बार के पदधिकारियो ने कोर्ट रूमो मे जाकर हडताल की सूचना सभी कोर्ट को दी।जिला बार एसोसियेशन के प्रधान जोगेन्दर सिंह नरवत व जनरल सेकेट्री पवन पाराशर ने कहा कि शिव नारायण तेवतिया पलवल बार मे वकालत करते है कुछ दिनो पहले उनके भतीजे कुलबीर तेवतिया एडवोकेट का झगडा पातली खुर्द, पलवल के कुछ लोगो के साथ हो गया था जिसमे दोनो तरफ से गोलिया चली थी। लेकिन पुलिस ने अधिवक्ता कुलवीर तेवतिया व अन्य के खिलाफ अटेम टू मर्डर का मुकदमा दर्ज कर दिया लेकिन अधिवक्ता की दरखास्त पर दूसरे पक्ष के खिलाफ कोई मुकदमा दर्ज नही किया। इस बात को लेकर  पलवल जिला बार एसोसियेशन के समर्थन मे जिला बार एसोसियेशन फरीदाबाद ने भी उनके समर्थन मे हडताल रखी, सुबह से ही वकील लोबी मे आकर बैठ गये और वकील एकता व पलवल बार एसोसियेशन के समर्थन मे नारे लगाये।

वरिष्ठ अधिवक्ता शिव दत्त वशिष्ठ ने कहा कि शिव नारायण तेवरिया एडवोकेट के पास रंगदारी मांगने के लिए भी फोन आऐ दोषियों के खिलाफ दरखास्त दी गई परन्तु पुलिस ने इस मामले की बाबत भी कोई संज्ञान नही लिया और ना ही कोई मुकदमा दर्ज किया। इस मौका पर वरिष्ठ अधिवक्ता ओ.पी शर्मा, जे.पी अधाना, आर. पी नाहार, राजेश बैसला, अनिता सहरावत,सतवीर शर्मा,तरून,भारतदयाज,संजीव कुमार अत्तरी,रवीन्द्र सिंह,दलवीर अततरी,सिद्धू ,सी के पचौरी,प्रेम भारद्वाज महेन्द्र गर्ग, सुखबीर चन्दीला, भारत भूषण चन्दीला, मनोज कुमार, ओ.पी यादव,चतर सिंह,रिंकेश अरोडा, कुलदीप जोशी, विजय यादव, आदि सैकडो वकील मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!