वोट खराब मत करना, नीरज को जीता देना : सचिन पायलट
भड़ानपुरी के गांव पाली ने दिया नीरज शर्मा को जीत का आशीर्वाद
- नीरज ने बिना भेदभाव किए काम, दोबार मौका दें : पायलट
- गुर्जर मतदाताओं का मिला नीरज शर्मा को समर्थन
- पायलट का आवाह्न – पूरे इलाके की सबसे बड़ी जीत मिलनी चाहिए नीरज को
फरीदाबाद : हरियाणा में प्रचंड बहुमत के साथ कांग्रेस की सरकार आ रही है। इसलिए अपनी वोट खराब मत करना। एनआईटी से कांग्रेस प्रत्याशी नीरज शर्मा को भारी मतों से जीता कर विजयी करना। यह बात राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री व दिग्गज नेता सचिन पायलट ने भड़ानपुरी के मुख्य गांव पाली में आयोजित जनसभा में लोगों को संबोधित करते हुए कहीं। जनसभा स्थल पहुंचने पर उनका बड़ी माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया। तथा हजारों की तादाद में पहुंचे लोगों ने स्पष्ट संकेत दिए की एनआईटी में कांग्रेस का पंजा कमल के फूल को उखाड़ फेंकेगा।
सचिन पायलट के आवाह्न पर मौजूद गांव की सरदारी ने दोनों हाथ उठा कर आश्वासन दिया कि वह कांग्रेस प्रत्याशी नीरज शर्मा को जीताने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। भारी मतों से जीता कर उन्हें चंडीगढ़ भेजने का काम करेंगे। जिससे क्षेत्र में विकास का एक नया दौर शुरु हो सके।
पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा कि गांव पाली का संदेश पूरे इलाके में जाता है। तथा नीरज शर्मा जनता की लड़ाई लड़ने वाले नेता हैं। जिन्होंने बिना किसी भेदभाव के हर वर्ग के लिए काम किया हैं। दूसरी तरफ भाजपा है, जो लोगों को आपसी भाईचारा बिगाड़ने का काम करती है। हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनेगी। ऐसे में जनता की जिम्मेदारी बनती है की पूरे फरीदाबाद में सबसे बड़ी जीत नीरज शर्मा की होनी चाहिए।
कांग्रेस प्रत्याशी नीरज शर्मा को मेहनती बताते हुए पायलट ने कहा कि जनता को उन्हें दोबारा मौका देना चाहिए क्योंकि पूरे पांच साल श्रद्धाभाव से काम किया है। सचिन पायलट ने कहा कि यह चुनाव कोई आम चुनाव नहीं है। बल्कि भाजपा के खिलाफ पूरे देश की दशा और दिशा तय करने का चुनाव है। आप सभी ने दस साल का भाजपा का काम देख लिया है। पूरे देश में बदलाव का माहौल है, इस बदलाव में आपको भागीदार बनना है।
मतदाताओं से अपील करते हुए सचिन पायलट ने कहा कि वोट रूपी आशीर्वाद देकर नीरज शर्मा पर अपना हक रख देना। ताकि हमारे लिए बाद में कोई उल्हाना न हो। जिसपर नीरज शर्मा ने कहा कि शिकायत का कोई मौका नहीं दूंगा। तथा विकास के विज़न के साथ काम करूंगा।