वोट रुपी मेहताना देकर खत्म कर दो मेरा 30 साल का वनवास : लखन सिंगला
फरीदाबाद : फरीदाबाद से कांग्रेस प्रत्यााशी लखन कुमार सिंगला ने भाजपाईयों की स्वयंभू स्मार्ट सिटी पर बड़ा कटाक्ष करते हुए कहा कि भाजपा के दस सालों में सेक्टर हो या फिर कालोनियां, हर जगह समस्याएं ही समस्याएं व्याप्त रही, कहीं सडक़ें टूटी पड़ी है, तो कहीं सीवरेज ओवरफ्लो है, कहीं कूड़े के ढेर लगे है तो कहीं पीने के पानी की कमी से लोग जूझ रहे है, आज भाजपा प्रत्याशी की सभाओं में जनता उनसे दस सालों का हिसाब मांग रही है, उनके पास कोई जवाब नहीं बन रहा क्योंकि दस सालों में भाजपा सरकार ने ऐसा कोई विकास ही नहीं किया, जिसका वो बखान कर सके। उन्होंने जनता को आश्वस्त करते हुए कहा कि हरियाणा में कांग्रेस सरकार बनने पर फरीदाबाद को सही मायनों में स्मार्ट बनाया जाएगा। भाजपा सरकार के दस सालों में मूलभूत सुविधाओं से वंचित इस शहर को उसका खोया हुआ गौरव लौटाने का काम किया जाएगा। श्री सिंगला बीती रात सेक्टर-16 स्थित जेड पार्क में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित कर रहे थे।
जनसभा में सेक्टर-16 सहित आसपास के सेक्टरों के हजारों लोग बड़ी संख्या में पहुंचे और सभी ने हाथ उठाते हुए श्री सिंगला के समर्थन में हुंकार भरते हुए उन्हें भारी मतों से विजयी बनाने का भरोसा दिलाया। लोगों को संबोधित करते हुए लखन सिंगला ने कहा कि आज वह जनता की ओर से भाजपा के पूर्वमंत्री और मौजूदा प्रत्याशी तथा निवर्तमान विधायक से हिसाब मांगते है कि वह बताएं कि अपने-अपने कार्यकालों में उन्होंने क्या-क्या विकास किए? उन्होंने कहा कि इन लोगों ने केवल अपने व्यापार चलाए, जनता की सुध नहीं ली। जनता समस्याओं से त्रस्त रही और यह लोग केवल विदेशी यात्राओं और ए.सी. कमरों में बैठकर आराम फरमाते रहे। अब चुनावों में इन्हें जनता की याद आ रही है, लेकिन जनता अब इनके बहकावे में आने वाली नहीं है।
श्री सिंगला ने लोगों से भावानात्मक जुड़ते हुए कहा कि मैं पिछले तीस सालों से एक सेवक के रुप में क्षेत्र की सेवा में समर्पित भावना से काम कर रहा है, हर किसी के सुख-दुख में भागेदारी निभाता हूं। आपने सबको मौका दिया, इस बार आप मुझे भी मौका दे दो, मेरे 30 सालों का मेहनाता वोट के रुप में दे दो और मेरे वनवास को खत्म कर दो, मैं विश्वास दिलाता हूं कि सरकार का हिस्सा बनकर फरीदाबाद के विकास में चार चांद लगाने का काम करूंगा। इस मौके पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता बलजीत कौशिक, सुमित गौड़, वासदेव अरोड़ा, गोल्डी बरेजा, रिंकू चंदीला, राव महेंद्र, रेनू चौहान, अनिल शर्मा आदि ने संयुक्त रुप से कहा कि लखन सिंगला पिछले 30 सालों से निस्वार्थ भाव से आपकी सेवा कर रहे है, दिन हो या रात हमेशा क्षेत्र की समस्याओं को लेकर संघर्षरत रहते है, इस बार आप अपने इस बेटे को विजयश्री का आर्शीवाद देकर चंडीगढ़ भेज दो, हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बन रही है, यह सरकार में शामिल होकर फरीदाबाद के विकास में कोई कमी नही छोड़ेंगे।