इंस्टाग्राम से मंगवाई फर्जी नंबर प्लेट, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर गाड़ी की जब्त

फरीदाबाद : डीसीपी सेंट्रल जसलीन कौर के दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए पुलिस थाना सेक्टर 17 की टीम ने गाड़ी पर फर्जी नंबर प्लेट लगाने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम कीरत सिंह (21) है जो ओल्ड फरीदाबाद का रहने वाला है। आरोपी अपनी क्रेटा गाड़ी पर रमन वर्मा निवासी पंचकूला की गाड़ी के नंबर की नंबरप्लेट लगाकर घूम रहा था। 19 सितंबर को आरोपी अपनी क्रेटा गाड़ी पर सेक्टर 17 बाईपास पर रॉन्ग साइड जा रहा था जहां पुलिस ने उसका चालान काट दिया। चालान में नंबर प्लेट से डिटेल उठाई गई। आरोपी को कोर्ट में चालान जमा कराने की बात कहकर छोड़ा गया। चालान का मैसेज जब रमन वर्मा के पास पहुंचा तो उसे पता लगा कि उसकी गाड़ी का चालान फरीदाबाद में हुआ है जबकि उसकी गाड़ी तो पंचकूला में ही है।

रमन वर्मा ने जब इसकी शिकायत फरीदाबाद पुलिस को की तो सेक्टर 17 पुलिस स्टेशन में आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके उसे गिरफ्तार किया गया और उसकी गाड़ी जब्त की गई। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने करीब 1 महीने पहले इंस्टाग्राम के माध्यम से यह नंबर प्लेट आर्डर करके मंगवाई थी और यह नंबर प्लेट वह चालान से बचने के लिए ही उपयोग करता था ताकि उसका चालान कटने से बच जाए। पुलिस पूछताछ के बाद आरोपी को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!