फरीदाबाद एन.आई.टी. 86 विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी सतीश फागना ने जनसंपर्क कार्यक्रम के दौरान कहा, परिवारजनों के जोश और उत्साह को देखकर वह अभिभूत हैं
फरीदाबाद (मनीष शर्मा) : फरीदाबाद एन.आई.टी. 86 विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी सतीश फागना का प्रचार जोर-शोर से जारी है। बीते दिनों वरिष्ठ नेता मनोज तिवारी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम के बाद लोगों में भाजपा प्रत्याशी सतीश फागना का उत्साह देखते ही बनता है, उनका वोट प्रतिशत लगातार बढ़ता ही जा रहा है। वहीं अब माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आने से लोगों में भाजपा के प्रति लगाव बहुत ज्यादा बढ़ गया है और लोगों ने फिर से भाजपा को अपना समर्थन देने का मन बना लिया है।
इसी क्रम में फरीदाबाद एन.आई.टी. 86 विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी सतीश फागना ने जनसंपर्क कार्यक्रम के दौरान संजय एनक्लेव में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि परिवारजनों के जोश और उत्साह को देखकर वह अभिभूत हैं। इस मान-सम्मान व बहुमूल्य समर्थन के लिये सभी वरिष्ठों, युवा साथियों व मातृशक्ति का आभार प्रकट करता हूं और आगे भी ऐसे ही साथ निभायें यह कामना करता हूं।
वहीं जनसंपर्क अभियान के तहत सतीश फागना फरीदाबाद एनआईटी 86 के जवाहर कॉलोनी, (गुरुद्वारा रोड) (सुन्दर स्वीट ) के परिवारजनों से मिले और उनका समर्थन और आशीर्वाद लिया। उन्होंने कहा कि आप लोगों के स्नेह से मुझे इस बात की अनुभूति हो रही है कि फरीदाबाद एन.आई.टी. 86 विधानसभा में इस बार कमल खिलने जा रहा है।