फरीदाबाद पुलिस ने जुआ खेलते 8 आरोपियों को किया गिरफ्तार
फरीदाबाद : डीसीपी एनआईटी कुलदीप सिंह के दिशा-निर्देशानुसार कार्रवाई करते हुए पुलिस चौकी पर्वतीय कॉलोनी की टीम ने जुआ खेलते हुए 8 आरोपियों को 2 मुकदमों में गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में अजहरुद्दीन, साहिब, अब्दुल, कैलाश, दीपक, साजिद, विष्णु तथा जावेद का नाम शामिल है। सभी आरोपी सारण थानाक्षेत्र के रहने वाले हैं। पुलिस टीम ने गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर अजहरुद्दीन, साहिब, अब्दुल तथा कैलाश को रावत स्टूडियो तथा आरोपी दीपक, साजिद, विष्णु तथा जावेद को चाचा चौक के पास से ताश की बाजी लगाकर जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया था। पुलिस टीम ने आरोपियों के कब्जे से 4110 रुपए नकद बरामद किए। गिरफ्तार सभी आरोपियो के खिलाफ सारन थाने में जुआ अधिनियम की धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह बिना मेहनत किए पैसे कमाने के लालच में जुआ खेल रहे थे जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद सभी आरोपियो के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की गई है।