फरीदाबाद के पुलिस आयुक्त ओ. पी. नरवाल IPS का हरियाणा प्रोग्रेसिव स्कूल कांफ्रेंस द्वारा स्वागत

फरीदाबाद : हरियाणा प्रोग्रेसिव स्कूल कांफ्रेंस के पदाधिकारियों ने फरीदाबाद के नए पुलिस आयुक्त ओ. पी. नरवाल IPS का पदभार ग्रहण करने पर गर्मजोशी से स्वागत किया। इस अवसर पर पुलिस आयुक्त को गुलदस्ता भेंट कर सभी सदस्यों ने फरीदाबाद को अपराध-मुक्त और सुरक्षित बनाने के लिए विस्तार से चर्चा की।

प्रोग्रेसिव स्कूल कांफ्रेंस ने “पुलिस की पाठशाला” कार्यक्रम के अंतर्गत सभी स्कूलों में सामुदायिक पुलिसिंग की पहल को शुरू करने का वचन दिया। इस पहल के अंतर्गत सड़क सुरक्षा, साइबर अपराध, नशे के दुष्प्रभाव, और जिम्मेदार नागरिकता जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाएंगे, जिससे समाज में सकारात्मक बदलाव लाया जा सके।

शिष्टमंडल में हरियाणा प्रोग्रेसिव स्कूल कांफ्रेंस के चेयरमैन एस. एस. गोसाई, प्रधान सुरेश चन्द्र, संरक्षक एच. एस. मलिक, सदस्य ज्योति मलिक, हेमा अरोड़ा, बिंदु शर्मा और विजय लक्ष्मी विशेष रूप से उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!