दिव्यांगजन को निशुल्क बैटरी चलित तिपहिया साइकिल व सहायक उपकरण उपलब्ध करवाये गए : बिजेन्द्र सोरौत, सचिव रेडक्रॉस सोसायटी फरीदाबाद
फरीदाबाद : ज़िला उपायुक्त एवं अध्यक्ष जिला रैडक्रॉस सोसाइटी फरीदाबाद विक्रम सिंह के निर्देशानुसार सचिव बिजेन्द्र सौरोत नेतृत्व में जिला रैड क्रॉस सोसाइटी फरीदाबाद द्वारा एलिम्को केंद्र नवादा (फरीदाबाद ) के द्वारा भारतीय स्टेट बैंक के CSR पहल के सहयोग से विश्व दिव्यांग दिवस पर दिव्यांगजन को निशुल्क बैटरी चलित तिपहिया साइकिल व सहायक उपकरण उपलब्ध करवाये गए।
शिविर के मुख्य अतिथि गौरव गौतम माननीय राज्य मंत्री, युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता एवं खेल, हरियाणा सरकार एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में भारतीय स्टेट बैंक के सहायक महाप्रबंधक श्री शरद खंडेलवाल ने शिरकत की ।इस अवसर पर एलिम्को के उप प्रबंधक, मृणाल कुमार, डॉ राजेश दास, शरद खंडेलवाल एसबीआई बैंक असिस्टेंट जनरल मैनेजर, डॉ स्मृति, रिचा, हरीश कक्कड़ ,रेडक्रॉस सोसाइटी फरीदाबाद से डॉ जयपाल सिंह, ज्ञान प्रसाद, अरविन्द, शुभम शर्मा ने भाग लिया
गौरतलब है कि आज के वितरण हेतु
मूल्यांकन शिविर 23 नवंबर 2024 को सेक्टर 12 फरीदाबाद में और 1 दिसंबर 2024 को सेक्टर 2 पलवल में आयोजित किया गया था। मूल्यांकन शिविर उपरांत पंजीकृत लाभार्थियों को आज 3 दिसंबर 2024 को विभिन्न प्रकार के सहायक उपकरण प्रदान किया गया जिनमे 55 मोटर चालित तिपहिया साइकिल, 15 हाथ से चलने वाली तिपहिया साइकिल, 23 फोल्डिंग व्हीलचेयर, वॉकर, छड़ी, ब्रेल किट, श्रवण यंत्र, सेंसर आधारित इलेक्ट्रॉनिक सुगम्य छड़ी, स्मार्टफोन, ब्रेल किट, आदि शामिल हैं।