अस्पताल से व्हीलचेयर पर निकले गोविंदा, पैर पर चढ़ा प्लास्टर
मुंबई : एक्टर और शिव सेना (शिंदे गुट) नेता गोविदंदा को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है.वह मुंबई के सिटी केयर एशिया अस्पताल में 1 अक्टूबर को एडमिट हुए थे. अस्पताल से बाहर आने के बाद उन्होंने फैंस और मीडिया का आभार जताया. जिन्होंने उनके लिए प्रार्थनाएं की, उनके प्रति भी आभार जताया और हाथ जोड़े. गोविंदा ने कहा,”मैं प्रार्थना करने वाले सभी लोगों का धन्यवाद देता हूं… मैं सीएम शिंदे, पुलिस और प्रेस को धन्यवाद देता हूं. मैं विशेष रूप से अपने फैंस को मेरे लिए इतनी प्रार्थना करने के लिए धन्यवाद देता हूं.”
गोविंदा ने आगे कहा, “मैं उनके प्यार के लिए तहे दिल से उनका शुक्रिया अदा करता हूं.” गोविंदा के साथ उनकी पत्नी सुनीता और बेटी टीना आहुजा भी उनके साथ थे. गोविंदा व्हीलचेयर पर बैठे हुए हाथ हिला-हिलाकर सबका अभिवादन कर रहे थे. उनके पैर पर प्लास्टर चढ़ा हुआ था. लोगों का आभार जताने के बाद वह कार में बैठे और घर के लिए निकल गए.
बता दें कि मंगलवार की सुबह गोविंदा अपनी बंदूक साफ कर रहे थे. सफाई के दौरान ही हादसे में गोविंदा को गोली लग गई. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उनकी बंदूक के लॉक का एक छोटा सा हिस्सा टूटा हुआ था, जिसकी वजह से गलती से गोली चल गई. सूत्रों के अनुसार अभिनेता कोलकाता जाने वाले थे, लेकिन उससे पहले उन्होंने अपनी बंदूक को साफ करने के बारे में सोचा, लेकिन बंदूक का लॉक टूट जाने की वजह से यह हादसा हुआ.
घटना के समय बंदूक में 6 गोलियां लोड थीं. गोली उनके पैर पर लगी जिसके बाद उन्हें तुरंत जुहू के अस्पताल पहुंचाया गया. घटना के समय सुनीता कोलकाता में थीं. अस्पताल के डॉक्टरों ने उनके पैर से गोली सफलतापूर्वक निकाल ली है, और कहा है कि अभिनेता को छुट्टी दिए जाने से पहले कुछ समय तक निगरानी में रखा जाएगा.