12 फ़रवरी से 12 मार्च तक रोजाना 5 गाँव में चलाया जायेगा “ग्राम परिक्रमा यात्रा” अभियान : बलदेव अलावलपुर
भाजपा किसान मोर्चा द्वारा चलाया जायेगा “ग्राम परिक्रमा यात्रा” अभियान
फ़रीदाबाद 10 फ़रवरी । भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष बलदेव अलावलपुर ने ज़िला अध्यक्ष राजकुमार वोहरा और भाजपा किसान मोर्चा के पदाधिकारियों के साथ एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि 12 फ़रवरी से 12 मार्च तक रोजाना 5 गाँव में “ग्राम परिक्रमा यात्रा” अभियान चलाया जायेगा। “ग्राम परिक्रमा यात्रा” अभियान के विषय में जानकारी देते हुए बलदेव अलावलपुर ने कहा कि इस अभियान के तहत रोजाना 5 गाँव में किसानों से मोदी सरकार के 10 वर्षों के किसान हितैषी योजनाओं पर चर्चा की जाएगी और किसानों की स्थानीय समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त करना व उनके समाधान सम्बंधित सुझाव भी लिए जाएंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का मानना है कि देश में चार प्रमखु वर्ग हैं, गरीब, किसान, यवुा और महिलाएं और इन वर्गों का विकास ही समग्र राष्ट्र के विकास का आधार है ।
2014 में मोदी जी के प्रधानमंत्री बनने के बाद, किसानों को केंद्र में रखने वाली कई नीतियों और योजनाओं को लागू किया गया है। भाजपा के लिए सबसे वंचित और पिछड़े व्यक्ति तक पहुंचना सिर्फ एक चनुावी वादा नहीं, एक संकल्प है। किसान सम्मान निधि, पीएम आवास योजना, जल जीवन मिशन और आयुष्मान भारत जैसी अनेक योजनाएं इस बात की साक्षी हैं कि मोदी सरकार अंत्योदय के सिद्धान्त को समर्पित है। ग्राम परिक्रमा यात्रा अभियान के दौरान किसानों और ग्रामीण विकास की योजनाओं जैसे कि प्रधानमंत्री आवास योजना – ग्रामीण, जल जीवन मिशन, ग्राम सड़क योजना, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, जन धन योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, सिंचाई योजना आदि 10 वर्षों में मोदी सरकार द्वारा शुरू की गई किसान हितैषी एवं कल्याणकारी योजनाओं से उन्हें अवगत भी कराएंगे।
“ग्राम परिक्रमा यात्रा” का शुभारम्भ 12 फरवरी को दोपहर 12:30 बजे मुज्जफर नगर (उत्तर प्रदेश) के माँ शाकुम्भरी देवी मंदिर प्रांगण, शक्रु ताल से भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय जे.पी. नड्डा, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद राजकुमार चाहर द्वारा किया जाएगा जिसमें 50,000 से अधिक किसान उपस्थित रहेंगे । शुभारम्भ कार्यक्रम का देश के सभी संगठनात्मक ज़िलों में LED स्क्रीन के माध्यम से सीधा प्रसारण भी किया जायेगा, हर प्रसारण स्थल पर 3000 से अधिक किसानों को आमंत्रित भी किया जाएगा। इस शुभारम्भ प्रसारण को फरीदाबाद के पृथला विधानसभा क्षेत्र के गाँव जवां की चौपाल पर बड़ी एलईडी स्क्रीन के माध्यम से दिखाया जाएगा|
इस अभियान के निमित बलदेव अलावलपुर को कार्यक्रम जिला संयोजक, पंकज सिंगला, मनीष राघव, योगेश तेवतिया और कुशल ठाकुर को सह संयोजक नियुक्त किया गया है और भाजपा जिला कार्यकारिणी सदस्य नरवीर मलिक को इस कार्यक्रम के निमित जिला मिडिया व सोशल मिडिया प्रमुख बनाया गया है। इस कार्यक्रम के जिला संयोजक बलदेव अलावलपुर ने बताया कि इस यात्रा के निमित भाजपा किसान मोर्चों के पदाधिकारियों द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की गई है ।